पड़री, मिर्ज़ापुर।
अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे विंध्य खेल महोत्सव के क्रम में शुक्रवार को शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स में 170 बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एस.पी. त्रिपाठी के अनुसार वॉलीबॉल में 17 टीम कबड्डी में 11 टीम बालक एवं 8 बालिका टीम तथा एथलेटिक्स में बढ़- चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुरुआत ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए शुरुआत की। तथा डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन जिला ओलंपिक संघ एवं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर ने विजेताओ एवं उपविजेताओ को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय के संरक्षक डॉक्टर संतोष सिंह, प्रबंधक डॉक्टर मधुलिका सिंह, प्रधानाचार्य, राम सिं, अश्वनी पांडेय, हुबलाल, अनवर, सलोनी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बृजभूषण ने किया।
परिणाम इस प्रकार रहा- बालीबॉल बालक वर्ग में कपसौर प्रथम स्थान पडरी द्वितीय स्थान रहा। बालिका वर्ग में सूर्यवार प्रथम पहिति द्वितीय । कबड्डी में बालक में सीकरी प्रथम माधोपुर द्वितीय रहा। बालिका वर्ग में सीकरी प्रथम तथा सीकरी बी द्वितीय रहा। वही एथलेटिक्स में 100 मीटर राहुल विन्द, 200 मीटर आशीष , 400 में अभय मौर्य, 800 ने अभय मौर्य, 1500 में कृष्ण यादव, 3000 में कृष्ण यादव, बालिका वर्ग में 100 रिंकल, 400 में सबो, 800 में रिया, 1500 में पायल, तथा 3000 मीटर में नेहा प्रथम स्थान प्राप्त किया।