मिर्जापुर।
नगर के नारघाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार मे विद्यार्थियो द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी स्वयंसेवको को नगर प्रचारक राजेन्द्र जी का पाथेय प्राप्त हुआ। नगर प्रचारक ने कहाकि स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्श एवं उत्कृष्ट चरित्र को सभी विद्यार्थियों को आत्मसात करना चाहिए और उनसे शिक्षा लेकर अपने जीवन का ध्येय निर्धारित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने विभिन्न विषयो पर अलग अलग मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यार्थी कार्यवाह हर्ष जी, विद्यार्थी शारीरिक प्रमुख आयुष जी, बाल कार्य प्रमुख उमंग जी और सह विद्यार्थी कार्यवाह विभु जी ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व बारे में सभी बाल सवयंसेवको को बताया। समापन सत्र मे नगर प्रचारक राजेन्द्र जी का पाथेय प्राप्त हुआ। प्रमुख रूप से जिला बाल कार्य प्रमुख अंकुर जी, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन जी, विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेन्द्र जी, नगर के सभी शाखाओं के विद्यार्थी काफी संख्या मे उपस्थित रहे।