विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह ने गूगल मीट से लोस चुनाव तैयारियों के दृष्टिगत की वर्चुअल समीक्षा

0 आगामी लोक सभा चुनाव- 2024 की तैयारियों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश

0 डीआईजी द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर।

शुक्रवार, 12 जनवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आरपी सिंह द्वारा वर्चुअल मीटिंग कर आगामी लोक सभा चुनाव- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चुनाव से पूर्व परिक्षेत्र के जनपदों में लाइसेन्सी शस्त्रों का सत्यापन कराये जाने के उपरान्त जमा कराने एवं शराब फैक्ट्रियों तथा अबैध शराब/मादक पदार्थ/अबैध शस्त्रों की तस्करी में संलिप्त पाये जाने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल लगाने के साथ साथ जिला बदर अपराधियों पर कड़ी निगरानी व चैकिंग करने, ईनामिया/वारण्टी/वांछित अपराधियों एवं गैंगेस्टर एक्ट में बांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही शातिर किस्म के अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट में चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित किया जाय। विगत वर्षों में हुए चुनाव के दौरान पंजीकृत अभियोगों के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं आगामी चुनाव में विभिन्न स्तरों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। जनपद की सीमाओं से लगे चेक पोस्ट/बैरियरों पर वाहन चेकिंग को और अधिक प्रबल किये जाने एवं निरन्तर फुट पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं इसके अतिरिक्त स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा भी गुप्त रुप से विभिन्न गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में तीनो जनपद के नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक चुनाव, क्षेत्राधिकारी चुनाव एवं चुनाव सेल प्रभारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!