मिर्जापुर।
रविवार को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा जनसंपर्क अभियान के छानबे खंड पालक मनोज जायसवाल ने छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत जासा बघौरा के ग्राम पंचायत जासा व बदेवरा चौबे (भतड़ा) में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों, ग्राम सभा, भ्रमण टोली के साथ घर घर संपर्क कर पूजित अक्षत व अयोध्या धाम से आया हुआ आमंत्रण पत्र और भगवान राम जिस मंदिर में विराजमान होंगे। उस मंदिर का चित्र देकर लोगो से आग्रह किया की 22 जनवरी को दिन में 11 बजे से 1 बजे तक गांव में स्थित सार्वजनिक मंदिर में पूजा अर्चना करे और शाम को घर पर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं।
कहाकि राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है।हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है। इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह, मानस दुबे, प्रेम बहादुर सिंह, गणेश उपाध्याय, बैजनाथ दुबे, राजेश दुबे, लवकुश पटेल, आशुतोष दुबे, मुन्नी लाल गौतम, नितेश शर्मा, कल्लू शर्मा, विकास पटेल, रमा गौतम, आयुष, ओंकार नाथ दुबे, शंभूनाथ दुबे, विनय सिंह, धर्मराज सिंह, संतोष गुप्ता, मनोज मौर्य, राजेंद्र प्रसाद पाठक, ऋषि सिंह आदि रामभक्त उपस्थित रहे।