मिर्जापुर।
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.01.2024 को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री का अपहरण करने के प्रयास व छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-11/2024 धारा 354क, 354ख, 504, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः15.01.2024 को उप निरीक्षक भारत सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2024 धारा 363, 354क, 354ख, 504, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. मोहित उर्फ यश पाण्डेय पुत्र राजीव कुमार पाण्डेय, 2. अमित सोनकर पुत्र सत्तु लाल सोनकर व 3. लवकुश करवल पुत्र विनोद करवल निवासीगण ग्राम राजगढ़ थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को थाना राजगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.01.2024 को उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव व उप निरीक्षक उदयनारायण कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. सदानन्द पुत्र भुल्लन निवासी जमुई थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2. प्रवीण कुमार रावत उर्फ लालू पुत्र विजय कुमार निवासी लालदरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.01.2024 को उप-निरीक्षक अरविन्द नाथ शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी शिवराम जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.01.2024 को उप-निरीक्षक जितेन्द्र गिरी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी विद्या यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी बभनी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय भेजा गया
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.12.2023 को वादी मनोज कुमार केसरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद केसरी निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा दुकान में चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-211/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः15.01.2024 को थाना जमालपुर पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-211/2023 धारा 380,411 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय भेजा गया।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-03
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना पड़री-04
थाना जमालपुर-01
थाना हलिया-05
थाना लालगंज-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना मड़िहान-01