पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत गौराराजा व दांती में सोमवार को मोदी गारंटी बैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दिखाया व बताया गया।सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय गौराराजा पर तथा दांती गांव में मोदी गारंटी वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत गौराराजा व दांती में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी इंद्रबहादुर पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद, अपना दल एस आईटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा ज्ञान प्रकाश सिंह को ग्राम प्रधान गौराराजा पार्वती देवी पत्नी संतोष कुमार गौतम व दाँती ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दांती जितेंद्र कुमार मौर्य अंगवस्त्रम व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा देकर मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया।
इसके बाद स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। दोनो कार्यक्रमों में मोदी गारंटी वैन द्वारा सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों में दिखाया गया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए लोगो को संकल्प दिलाई गई।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, कृषि, बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों को बताया गया। कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस, विधवा ,विकलांग, आवास, शौचालय आदि कार्ड व प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया तथा पात्र लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया। तथा 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने के लिए लोगों से सहयोग देने के लिए अपील की तथा प्रभारी एडीओ पंचायत अछैबर यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर विजली विभाग से शुभम कुमार, प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, प्रधानसंघ के पहाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द,ग्राम विकास अधिकारी बृज बिहारी यादव, मनोज कुमार बिन्द, अभिषेक यादव, शिवबाबा सिंह, डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह, संतोष कुमार समेत समस्त ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।