News

भू-राजस्व न्यायालयो में लम्बित वादो के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल का प्रदेश मे रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन, मोटर वाहन दुघर्टना अधिकरण में सेवानिवृत्त कमिर्यो को सहायक लेखा पद पर आवेदन आमंत्रित

मिर्जापुर।

प्रदेश में भू-राजस्व सम्बन्धी वादो का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्रत्येक माह  मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रगति की समीक्षा की जाती है। माह दिसम्बर 2023 रिपोर्ट समीक्षा मंे राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के पोर्टल पर न्यायालयो के सापेक्ष लम्बित वादो के प्रति न्यायालय औसत निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल मानक पर अच्छा प्रदर्शन पाया गया हैं।

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 सभी अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि भू-राजस्व सम्बन्धी वादो का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है इस सम्बध में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। उन्होने कहा कि आगे भी और अच्छा प्रदर्शन करते हुये प्रदेश में प्रथम स्थान लाना सुनिश्चित करें।

वादो के समय निस्तारण न होने पर आम जनमानस में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है अतएव सभी अधिकारी अपने कोर्ट में बैठकर मुकदमो का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चत करें। उन्होने कहा कि पांच वर्ष से अधिक व तीन वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमो को प्राथमिकता से ध्यान देते हुये निस्तारण सुनिश्चित करायें।

 

मोटर वाहन दुघर्टना अधिकरण में सेवा निवृत्त कमिर्यो को सहायक लेखा पद पर आवेदन आमंत्रित

मिर्जापुर। 

सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रशासन/सदस्य/सचिव न्यायालय मोटन वाहन दुघर्टना वाद अधिकरण ने जानकारी देते हुये बताया कि मोटर वाहन दुघर्टना दावा अधिकरण मीरजापुर में तृतीय श्रेणी के सेवा निवृत्त कर्मियो को संविदा सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्त किया जाना हैं।

मोटर दुघर्टना दावा न्यायाधिकरण मीरजापुर में सहायक लेखाकार के पद हेतु शासन के निर्देश के क्रम में सेवा निवृत्त कार्मिको को संविदा के आधार पर इस शर्त पर रखा जाना है कि ऐसे कार्मिक को संविदा के रूप में मिलने वाली राशि सम्बन्धित कार्मिको के अन्तिम आहरण वेतन में से शुद्ध पेंशन की धनराशि राशिकरण के पूर्व यदि कोई तो घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर होगी।

नियुक्ति में ऐसे सेवानिवृत्त कर्मी को वरीयता दी जायेगी जो न्यायालय के कार्य में भिज्ञ हो। इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मी अपना आवेदन 22 जनवरी 2024 तक न्यायाधिकरण कार्यालय में किसी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियो का चयन गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!