मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में थाना अदलहाट, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 15 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत कुहू ग्राहक सेवा केन्द्र बहद ग्राम कौडिया कलां के पास सघन चेकिंग कर डीसीएम अंकित ट्रक संख्या यूपी 42 एटी 8294 एवं वास्तविक वाहन संख्या- यूपी 42 एटी 6294 सवार अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी शंकरपुर छावनी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया।
ट्रक में 370 पेटी/3300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडावल नं0 1 डिलक्स व्हीस्की ब्राण्ड) बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0स0- 09/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि अंग्रेजी शराब को हरियाणा के सोनीपत से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बिक्री हेतु ले जा रहे शराब को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट बदल देते है ताकि पकड़े न जा सके। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एस.ओ.जी. मय पुलिस टीम, उपनिरीक्षक मानवेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे।
हाइवा के टक्कर से ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
हलिया, मिर्जापुर।
हलिया कस्बा निवासी विनोद शर्मा के घर के सामने हलिया निवासी किसान रमाशंकर पाल किराए पर पुरवा औसान सिंह गांव निवासी विश्वम्भर मौर्य के ट्रैक्टर ट्राली पर अपनी धान की बोरियों को मंगलवार सुबह धान क्रय केंद्र पर ले जाने के लिए लादकर खड़ा करवाए थे। देर रात मध्य प्रदेश से गिट्टी लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे हाइवा ने तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक घायल
हलिया, मिर्जापुर।
हलैये थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी 23 वर्षीय प्रवेश कुमार हलिया से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही हथेड़ा गांव नया थाने के पास पहुंचे, तो सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया, जिससे प्रवेश कुमार बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
वहीं टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार युवक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया, जहां फार्मासिस्ट अजय कुमार कुशवाहा ने घायल बाइक सवार का उपचार किया। घायल बाइक सवार की हालत सामान्य बताई जा रही है।