News

गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ: अनुप्रिया पटेल

नरायनपुर के पचेगड़ा गांव में भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहद चौपाल का आयोजन
मिर्ज़ापुर। ” गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्देश्य के तहत मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव चलकर आई है और इसमें लिखा है कि हम सभी लोग मिलकर संकल्प लेंगे कि भारत देश को विकसित बनाएंगे।” केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नरायनपुर के पचेगड़ा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित वृहद चौपाल के दौरान यह बात कही।

 

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से दी जा रही है। आप इसे ध्यानपूर्वक सुने और योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर बहुत सारी योजनाएं लाती है किंतु इतनी बड़ी आबादी वाले देश में आम जनमानस को जानकारी नहीं मिल पाती है।

 

इस जागरूकता के लिए भारत सरकार द्वारा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को गांव- गांव में भेजा जा रहा है, जो भी जरूरतमंद व्यक्ति आवास, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, राशन, बिजली कनेक्शन, नल से जल कार्ड जिस किसी भी योजना के पात्र हैं और किन्हीं कारणवश वंचित रह गए हैं, वह व्यक्ति यहाँ पर लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर आवेदन करे और योजनाओं का लाभ उठाये। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के 60 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने देश के लाखों गांव में गारंटी वाली गाड़ी भेजी है।

 

कन्या सुमंगला योजना की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे माता-पिता जिनके दो बच्चे हैं उनमें से एक बेटी या फिर दोनों बेटियां हो तो उनके लिए कन्या सुमंगला योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹25000 दिया जा रहा हैं।

 

इस दौरान गरिमामय उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, मंडल महामंत्री अनुज जायसवाल, अजय सिंह मुकेश सिंह आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!