News

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में पांच दिवसीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का हुआ समापन

0 मुख्यातिथि के रूप में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
0 बड़ी संख्या में ऑफिसर क्लब पहुंचे लाभार्थी, विभिन्न योजनाओं का हुआ रजिस्ट्रेशन

मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन कार्यक्रम के अंतिम दिन ऑफिसर क्लब में कैंप लगाया गया। इस समापन कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की।

जहा साई कॉन्वेंट एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जूनियर हाई स्कूल कंपोजिट विद्यालय के बच्चो ने शिव तांडव एवं कई अन्य कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुति दी।केंद्रीय मंत्री ने ताली बजाकर बच्चो का हौसला भी बढ़ाया।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण एवं छः माह आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्न प्रशासन तथा छोटी-छोटी बच्चियों का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव भी मनाया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आप सबके बीच में आई है। इस गाड़ी के माध्यम से बहुत सारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जैसे प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली, किसान सम्मान निधि, नल से जल, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि योजनाओं से करोड़ों लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति तक वह सभी योजना मिले।

इस मौके पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा की 13 जनवरी से विंध्याचल रोडवेज से प्रारंभ हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा को नगर पालिका परिषद द्वारा नौ स्थानों पर आयोजित किया गया था। इन सभी कैंपों पर योजनाओं से वंचित लाभार्थियों का बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। आज ऑफिसर क्लब में इस यात्रा का अंतिम दिन है।

देश के प्रधामंत्री मोदी जी ने गारंटी वाली गाड़ी भेजकर कर गरीबों और योजनाओं से वंचितों को तमाम योजनाओं का लाभ दिलवाया है।मोदी जी ने संकल्प लिया है की देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मोदी सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। कई लाभार्थियों को आवास की चाबी भी सैपी गई है। इसके साथ पीएम स्वानिधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया है।

इस मौके पर अपरजिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, ईओ जी लाल, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष निर्मला राय, पूर्वी मंडल महामंत्री श्याम सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष कविता सिंह राजपूत, गूंजा गुप्ता, सभासद पति कमलेश मौर्य जी, शरद, शशिधर साहू, ऋषभ जायसवाल, नीरज गुप्ता, भाजपा, अपनादल पदाधिकारी योजना से संबंधित प्रशासनिक विभाग के अधिकारीगण एवं सम्मानित जनता जनार्दन मौजूद रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!