धर्म संस्कृति

दीपदान से मन्दिर सजेगा एवं भजन सन्ध्या के साथ प्रसाद का वितरण लगातार होता रहेगा

मीरजापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वाधान में श्रीराम सेवा समिति का बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के सत्संग हाल में हुआ। बैठक में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले धार्मिक आयोजन पर चर्चा हुआ।

 

बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौरव ऊमर ने कहा कि इस उपलक्ष्य में मन्दिर को बिजली के झालरों से सजाया गया है। प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा पर मन्दिर पर दीपावली जैसा उत्सव एवं माहौल होना चाहिए। महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहा कि जो प्रभु श्रीराम का नही वो किसी काम का नहीं।

 

इसी उपलक्ष्य में मन्दिर पर भजन-कीर्तन का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2024 से लगातार सायकाल 04:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक चल रहा है। जिसमे शहर के जाने-माने भजन गायक अभिनव मोदनवाल का रामधुन सुनकर सब मंत्रमुग्ध हो रहे है। मन्दिर के पुजारी विपिन कुमार ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम चन्द्र जी का श्रृंगार, भोग एवं आरती बड़ी धूमधाम से किया जायेगा, जिसमें दीपदान से मन्दिर सजेगा एवं भजन सन्ध्या के साथ प्रसाद का वितरण लगातार होता रहेगा।

 

साथ ही रेखा रानी गौड का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को शाम 04:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक होता रहेगा एव श्रीराम चन्द्र जी का आकर्षण झाँकी प्रस्तुत किया जायेगा जिसका दर्शन 12:00 बजे दिन से लगातार चलता रहेगा। इसमें शामिल रहे कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, कृष्ण आनन्द मिश्रा एड०, विमलेश अग्रहरी, रानी गुप्ता, संगीता मिश्रा, नीलम गुप्ता, माधुरी, लक्ष्मी आदि।

 

18, 19 एवं 20 जनवरी को बंद रहेगे आठ तक के सभी विद्यालय
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे सभी शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालय शीतलहर को देखते हुए दिनांक 18, 19 एवं 20 जनवरी को बंद रहेंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!