News

गरीबों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता समाज का मुख्य योगदान: अनुप्रिया पटेल

0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने तहसील मड़िहान अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाईं
मिर्जापुर। 
“अधिवक्ता के बगैर समाज की कल्पना नहीं हो सकती है। देश का संविधान लिखने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी भी एक महान अधिवक्ता थे।” केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने गुरुवार को तहसील मड़िहान अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यह विचार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोग आशा की किरण लेकर न्याय के लिए अधिवक्ता के पास आते हैं।

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में NDA सरकार गुलामी के सारे प्रतीकों को खत्म कर रही है। हमने भारत के नागरिकों को दंड देने की बजाय उन्हें न्याय देने के लिए इस बार शीत कालीन सत्र में नए कानून लेकर आये। एनडीए सरकार ने कानूनों की आत्मा में बदलाव किया है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी निर्विरोध चुने गए हैं। उन्होंने तहसील सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी में अध्यक्ष एडवोकेट शिवप्रसाद सिंह, एडवोकेट उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, महामंत्री एडवोकेट मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष एडवोकेट देवराज, संयुक्त मंत्री एडवोकेट श्याम सूरत केसरी, पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र दुबे, सूचना मंत्री एडवोकेट विनोद कुमार, कार्यकारिणी सदस्य गण एडवोकेट मारकंडे पांडेय, एडवोकेट पुर्णेन्द प्रसाद सिंह, करुणा शंकर शुक्ला, सुनील दत्त सिंह, सरोज कुमार आदि लोगों ने शपथ ग्रहण की।

इस दौरान गरिमामय उपस्थित जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायन पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच सुजीत पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अवधेश पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रविशंकर पटेल, जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच सालिकराम पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चंद्र पटेल, जंग बहादुर सिंह, श्रवण कुमार पटेल, विनोद पटेल, रामविलास पटेल, संतोष विश्वकर्मा, प्रवीण पटेल, नित्यानंद, दिनेश पटेल, मुसाफिर मौर्य, विकास सोनकर आदि अनेक लोग मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!