News

स्पांसरशिप योजना के तहत दिव्यांग बच्चे के परवरिश हेतु सरकार दे रही है 4000 रुपये प्रतिमाह: अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ग्रामीणों को शपथ दिलाया

मीरजापुर। 
“यदि कोई बच्चा दिव्यांग है अथवा उसके माता पिता दिव्यांग हैं तो ऐसे बच्चे को स्पांशरशिप योजना के तहत प्रतिमाह 4 हजार रुपये सरकार दे रही है।” केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका चुनार स्थित गौरव पैलेस सभागार सराय टैगोर में आयोजित एक वृहद चौपाल कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने उपास्थित ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना से अब तक वंचित है तो वह यहाँ चौपाल में उपस्थित स्टाल पर तत्काल आवेदन करें और योजना का लाभ उठायें।
केंद्र की लोकप्रिय मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणों से योजना से वंचित लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हें लाभांवित कराने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा वृहद चौपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उपास्थित ग्रामीणों एवं वरिष्ठ पदधिकारियों के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर दिये गए भाषण को सुना। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस बच्चे के माता-पिता नहीं हैं अथवा माता-पिता दोनों में से कोई एक नहीं है। उस बच्चे को परवरिश हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रतिमाह 2500 – 2500 rs आर्थिक मदद की जायेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने चौपाल में उपास्थित समस्त ग्रामीणों को 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने हेतु शपथ दिलाया। आयोजित कार्यक्रम का मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी, नगर पालिका अध्यक्ष मशहूर अहमद, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला आदि ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल का शुभारम्भ किया।

इस दौरान गरिमामय उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, मंडल अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, सत्यम सिंह, मेजर कृपा शंकर सिंह, बिट्टू सेठ, एसके सिंह, एसके विश्वकर्मा, अरुण कुमार, अभिषेक पटेल, विजय बहादुर, राकेश पटेल, समद सिंह पटेल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!