0 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों में 11 से एक बजे तक अनुष्ठान और शाम को दीपमालिका जलाएं: मनोज जायसवाल
मिर्जापुर।
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व भारत समेत विदेशो मे हर्ष का माहौल है और जगह-जगह शोभायात्रा के आयोजन किये जा रहे है। इस क्रम में गुरूवार को जिले के खंड छानवे के विजयपुर बाजार में भव्य – दिव्य श्रीराम शोभ यात्रा का आयोजन किया गया। भगवा रंग मे रंगे रामभक्तो ने ध्वज पताका लेकर घंट घडिय़ाल के बीच वंदे मातरम जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष करते हुए पूरे गांव मे भ्रमण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण (अक्षत वितरण) आयोजन समिति के छानवे खंड पालक मनोज जायसवाल के नेतृत्व में भगवान श्रीराम की आरती व दीप प्रज्वलन करके जय श्रीराम का उदघोष करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा विजयपुर ब्लाक से निकल कर विजयपुर कोठी होते हुए बाजार में जैसे ही यात्रा पहुंची, बाजार के प्रत्येक घरों से लोग निकलकर पुष्प वर्षा करते हुए शोभा यात्रा का भारी भीड़ के साथ स्वागत किए और साथ में सब लोग जय श्री राम का उदघोष करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाए और लोगो से अपील किए कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा, जिसमे आप सब अपने मंदिरों में दिन11 बजे से एक बजे तक पूजन करे और शाम को घर पर प्रत्येक व्यक्ति के अनुसार 4 दीपक जलाकर दिवाली मनाये और 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम जाकर श्री राम का दर्शन करे।
यात्रा बाजार होते हुए मां शीतला मंदिर होते हुए पुनः वापस ब्लाक में पहुंच कर सब का अभिवादन व आभार धन्यवाद प्रगट करते हुए राम भगवान का आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन किए। उक्त कार्यक्रम में मनोज जायसवाल, देवी प्रसाद दुबे, स्वामी नाथ सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, राम शिरोमणि मौर्य, राजेंद्र प्रसाद पाठक, विनय सिंह, मंजुलता चौबे, लक्ष्मी नारायण मौर्य, प्रीतेश सिंह, गंगेश, दिलीप, कल्याण, कमलेश दुबे, राजन चौबे, संदीप अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, विजय सिंह, संतोष बिंद, संदीप सिंह, अशोक बिंद, पिंकू यादव, अमन गुप्ता, गणेश उपाध्याय, हरशु प्रसाद दुबे, केशरी प्रसाद दुबे, सुरेश अग्रहरि विक्कू, रविंद्र, संतोष पाठक, छोटे दीक्षित, रामबाली बिंद, पियूष गुप्ता, कल्लू सिंह, आनंद सिंह, वेद प्रकाश, नवनीत तिवारी, राम आसरे, जिलाजित बिंद आदि भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।