खेत-खलियान और किसान

सोलर पम्प मैकेनिकों के प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 25 जनवरी 2024 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत करने आवेदन पत्र

मीरजापुर।

उप कृषि निदेशक विकेस पटेल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि अनु सचिव, उ0प्र0 शासन कृषि अनुभाग द्वारा प्रदेश के कृषकों को भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम) योजनान्तर्गत राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमानखेड़ा के अधीन फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना- रफ्तार के अन्तर्गत सोलर पम्प की स्थापना/अनुरक्षण हेतु तकनीकी प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प मैकेनिकों का प्रशिक्षण कराया जाना है।

इसमें सोलर माड्यूल, सरफेस पम्प, समर्सिबल पम्प (ए0सी0ध्डी0सी0) के व्यवहारिक संचालन का प्रशिक्षण देकर तकनीकी दक्षता व कार्यकुशलता में वृद्धि करते हुए प्रत्येक तहसील स्तर पर न्यूनतम एक कुशल एवं दक्ष सोलर मैकेनिक तैयार करना है। यह प्रशिक्षण कुल 40 कार्य दिवसों का होगा। इसमें प्रत्येक तहसील से एक प्रशिक्षणार्थी का ही चयन किया जाना है।

जिसमें प्रशिक्षणार्थी इलेक्ट्रानिकध्फिटर ट्रेड में 02 वर्षीय आई0टी0आई0 अथवा इंजीरियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा एवं आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होगी जिसका चयन मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर की अध्यक्षता में गठित कमेटी समिति के द्वारा किया जायेगा। अतः आप सभी इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 25 जनवरी 2024 तक उप कृषि निदेशक, मीरजापुर के कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!