अहरौरा, मिर्जापुर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ रविवार को नरायनपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बाराडीह में पहुंचा जहां पर मुख्य अतिथि भाजपा चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी, मण्डल सयोंजक जयकिशन जायसवाल, कृष्णा तिवारी, पंकज सोनकर, स्वेता सिंह, सभासद आंनद कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन केशरी ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहाकि मोदी के गारंटी कार्यक्रम के तहत पूरे देश मे संकल्प के साथ यात्रा प्रारम्भ हुआ है, जिसके माध्यम से सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अब तक वंचित लोगों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गांव-गांव जाकर जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्य के तहत पंजीकरण किया जा रहा है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। मुख्य अतिथि ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अध्यक्षता बाराडीह प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार और संचालन राजकुमार शर्मा ने किया। सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों को सम्मानित अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने जरूरतमंदों में वितरित किए कंबल
अहरौरा, मिर्जापुर।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्षेत्र के कंचनपुर स्थित डॉ. शैलेन्द्र सिंह (समाजसेवी) के प्रांजल स्टोन वर्क्स व प्रियांशू स्टोन वर्क्स के प्रांगण में रविवार को दो हजार कंबल वितरित किया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के मुख्य आतिथ्य मे असहाय, वृद्ध, दिव्यांग, जरूरमंद गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी डॉ शैलेंद्र सिंह द्वारा बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान डॉ. उपेन्द्र सिंह, डॉ अनिल सिंह पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस), अमरदीप सिंह, प्रदेश महासचिव भाकियू प्रहलाद सिंह, अरूणेश सिंह, रवि सिंह, सुनील मिश्रा के साथ अन्य लोग रहे।
अज्ञात ट्रक ने टमाटर लदे पिकप में मारी टक्कर
हलिया, मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर गांव में रविवार सुबह टमाटर लादकर खड़ी पिकप में पीछे से अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे पिकप पलट गई।पिकप पर लदा टमाटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गया। धक्का मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। सोनभद्र जिले के घोरावल से टमाटर लादकर सतना मंडी जा रहा पिकप वाहन का पहिया पंचर हो जाने पर चालक पिकप को सड़क किनारे खड़ी कर पंचर बनवाने के लिए चला गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई मनसुख यादव ने पलटे पिकप को जेसीबी मशीन से सीधा करवाया।एस आई मनसुख यादव ने बताया कि पिकप पलटने के बाद पिकप चालक भी मौके से भाग गया है। घटना की जांच की जा रही है।