धर्म संस्कृति

प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संकटमोचन की आरती कर युवाओ ने किया रक्तदान

मिर्जापुर।

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विंन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संकटमोचन मंदिर मीरजापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूूूबे एवं राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जिला प्रचारक धीरज जी ने संकट मोचन हनुमान जी का आरती किया।  उसके बाद उपस्थित संस्था के सभी सदस्यों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। विहिप जिलाध्यक्ष ने कहाकि विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर मंदिर में आयोजित हुआ, जो अत्यंत सराहनीय है। जो भी रक्तदान हुआ, प्रभू श्रीराम के नाम आयोध्या मंदिर को समर्पित रहा। हम सबके लिए गर्व की बात है रामलला 500 वर्षों पश्चात तंबू से अब अपने वृहद महल में विराजमान होने जा रहे है। शिविर में  सर्वप्रथम रक्तदान करने वाले स्वरूप गुप्ता ने रक्तदान करके अपने अनुभव को बताया कि आज का मेरा रक्तदान पिछले रक्क्तदा से ऐतिहासिक है। हम सौभाग्य समझते है कि हमने अपना रक्तदान राम दूत हनुमान के मन्दिर में किया मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि हम सबको ऐसे ही स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दे, ताकि समय समय पर रक्तदान करके मानवता का फर्ज निभाते रहे। रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र, रामनाम पट्टी एवं गिफ्ट देकर समान्नित किया गया। रक्तदान करने वालो मेे स्वरूप गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, विकल वर्मा, ब्रिजेश कुमार, स्वतंत्र सिंह, अभिषेक कुमार, महेश कुमार, शिव कुमार शुक्ल, बृजेष कुमार रहे। संस्था के सरंक्षक दिवाकर मिश्र, प्रवी कुमार, सीताराम कसेरा अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव अभिषेक साहू, कार्य. सदस्य निशान्त गुप्ता, सक्रिय सदस्य हिमांशु कसेरा, हर्षित वर्मा, विनय ऊमर, मोहित कसेरा, शिवा वर्मा, अक्षत गुप्ता सहित आशीष अधिकारी, श्याम सिंह, सभाषद अलंकार जायसवाल, अजय मोदनवाल  मण्डलीय रक्तकोष से रामकुमार गुप्ता, माला सिंह पटेल, अमित कुमार एवं प्रदीप प्रजापति रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!