News

प्रेस नोट
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की अपील को जनपदवासियों किया स्वीकार, घरों को ही बनाया अयोध्या: आशीष पटेल

मिर्जापुर। 22 जनवरी 2024
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मीरजापुर जनपद में सोमवार को उत्सव का माहौल रहा। मीरजापुर के विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद में आयोजित कई प्रमुख कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल घंटाघर के प्रांगण में वासलीगंज संकट मोचन मंदिर व शाहपुर चौसा सभी जगह पर विशाल हवन, पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने कहा कि कई स्थान पर प्रभु राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में हर्षोल्लास का माहौल है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील को स्वीकार करते हुए लोग अपने घरों को अयोध्या का स्वरूप दिये हैं। घरों को सजाये हैं। जगह जगह पर भंडारा व कीर्तन का आयोजन किया गया है। प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

इसके अलावा ग्राम शाहपुर चौसा में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बाबू रघुवंश सिंह उत्सव लाॅंन का माननीय मंत्री श्री आशीष पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में बढ़ते विकास और लोगों की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में विवाह भवन ही एक मात्र स्थान है जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर विवाह के सारे कार्यक्रमों को सम्पन्न करा सकते हैं। इस अवसर पर प्रोपराइटर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अंग वस्त्र देकर माननीय मंत्री जी का स्वागत व अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, भाजपा नेत्री निर्मला राय, चंद्रांशु गोयल, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर महामंत्री श्याम सिंह, पिछड़ा मोर्चा नगर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष प्रवि कसेरा आदि लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!