कैबिनेट मंत्री संग नपाध्यक्ष ने ऐतिहासिक घंटाघर मे किया हवन पूजन
फोटोसहित (70)
मिर्जापुर।
श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के घंटाघर के ऐतिहासिक मैदान में आरती एवं हवन पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे, जहा उन्होने विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच आरती और हवन किया। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा किए जा रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा गया। नपाध्यक्ष ने कहा कि सदियों का संकल्प पूरा हो रहा है, प्रतीक्षा की घड़ियां बीत चुकी हैं, असंख्य रामभक्तों के तप, त्याग, बलिदान का प्रतिफल मिल रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित भव्य, दिव्य व अलौकिक श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। पांच सौ सालों के बाद हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने जा रहे है। इस अवसर पर जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक (संघ) धीरज जी, ईओ जी लाल, नगर महामंत्री श्याम सिंह, नितिन विश्वकर्मा, सनथ केशरी, मृतुंजय सिंह गहरवार, ऋषभ मालवीय, कविता सिंह, डॉली अग्रहरी, सभासद अलंकार जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, नीरज गुप्ता, कमलेश मौर्या एवं सैकड़ों की संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए।
टेंट से निकलकर महलों में पहुँचे हैं श्रीराम, दृश्य देखकर आँखें नम एवं हृदय है गदगद: मनोज जायसवाल
0 भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पंचमुखी महादेव मंदिर पर आरती कर किया प्रसाद वितरण
0 हजारों रामभक्तो संग एलईडी टीवी के माध्यम से श्रीराम मंदिर का सीधा प्रसारण लाइव देखा
फोटोसहित (59)
मिर्जापुर।
नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर परिसर में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम महोत्सव पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के देखरेख मे भव्यता के साथ मनाया गया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से मंदिर में ही देखने की व्यवस्था की गई।मन्दिर के राम दरबार में सुबह से ही पूजा अनुष्ठान चलता रहा था, जहा भक्तो के आने का क्रम चलता रहा। हजारो भक्तो ने पूजा पाठ कर प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा। आरती के बाद भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने अपने अन्य सहयोगियो के साथ प्रसाद का वितरण किया। मंदिर के प्रधान पुजारी विपिन कुमार ने पूजा व आरती भव्य रूप से संपन्न कराया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहाकि आज हमारे प्रभु टेंट से निकलकर अपने महलों में पहुँचे हैं, ये दृश्य देखकर आँखें नम एवं हृदय गदगद है। श्रीराम केवल किसी एक के नहीं हैं, अपितु श्रीराम के आदर्श चरित्र समष्टि के लिए मार्गदर्शक एवं कल्याणकारक हैं। प्रभु श्रीराम का मंगल चरित्र सबके लिए मंगलकारी है इसलिए श्रीराम जी का यह मंदिर एक राष्ट्र मंदिर ही है, जो हजारों वर्षों तक इस राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सहिष्णुता बनाए रखने एवं मानव जाति को धर्म व मर्यादा के मार्ग अग्रसर बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेगा।
इस कार्यक्रम में काफी संख्या मे गणमान्य व्यक्ती के साथ सतीश चन्द्र सर्राफ, अछैवर नाथ केसरवानी, अजय जायसवाल अजय गुप्ता, अजय शंकर गुप्ता, रूपेश वर्मा, उमेश गुप्ता, प्रीतम केसरवानी, बाबू राम गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, आकाश गुप्ता, रविकांत केसरी, सुनील मोदनवाल, मयंक गुप्ता सहित भारी संख्या मे रामभक्त मौजूद रहे।
इनसेट मे….
इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरो मे लिखा जाएगा संवत 2080 का यह दिन: केशव नाथ तिवारी
फोटोसहित (68)
मिर्जापुर।
अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी मिर्जापुर
एवं विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरो मे लिखा जाएगा। कंपनी लिमिटेड मिर्जापुर के संयुक्त तत्वधान मे सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी की उपस्थिति मे हनुमान मंदिर पर पूजा अनुष्ठान के बाद रामभक्तो ने प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का लाईव प्रसारण देखा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर केशव नाथ तिवारी ने कहाकि पाच सौ वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद आज प्रभु अपने मूल स्थान पर विराजमान हुए है। संवत 2080 का यह पल आजीवन इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरो मे लिखा जाएगा। यह कितना सुखद पल है जब देश के लाखो मंदिरों मे एक साथ अनुष्ठान हो रहे है और करोडो रामभक्त अनुष्ठान मे शामिल होकर श्री राम दीपावली मनाई रहे है और अपने घरो को दीपावली की तरह दीपमालिका और झालरो से सजा रहे है।
इनसेट मे….
एपेक्स प्रांगण में पूजा-अर्चना संग मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव
फोटोसहित (72)
मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट प्रांगण में एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के छात्रों, फैकल्टी एवं चिकित्सक गणों ने प्रांगण में निर्माणाधीन देवाधिदेव मंदिर स्थल पर पूजा-अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ प्राण-प्रतिष्ठा राम-उत्सव मनाया। एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने दीप-प्रज्ज्वलन द्वारा राम उत्सव का शंखनाद किया। इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट ऑडीटोरियम में मरीजों, उनके परिजनों, छात्रों एवं स्टाफ के लिए अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का जीवंत प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया गया। समस्त प्रत्यक्ष दर्शी राम-लला के दर्शन कर भक्ति भाव से आत्म-विभोर हो उठे। राम-उत्सव का संयोजन डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह एवं जीएम पंकज सिंह के दिशा-निर्देशन में प्रबंधक विनोद वर्मा एवं नवीन सिंह द्वारा संचालित किया गया।
इनसेट मे…
रामभक्तो में बांटा गया प्रसाद
फोटोसहित (69)
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश वैश्य महासमेल जनपद इकाई मिर्जापुर की ओर से महिला विंग की ज़िलाध्यक्ष श्रीमती रंजना अग्रवाल ने महासम्मेलन के पदाधिकारीगण के साथ श्री कृष्ण अलंकार मंदिर ज्वैलर्स चौबे टोला में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, विजय जयसवाल, श्याम कृष्ण गुता, चंद्रांसु गोयल, विवेक बारनवाल, रमेश अग्रहरि, गोकुल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, इन्दु गुप्ता, गीतांजलि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इनसेट मे…
बिनानी कालेज के शिव मंदिर मे किया सुन्दरकाण्ड
फोटोसहित (71)
मिर्जापुर।
अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को जी.डी.बिनानी पी.जी कॉलेज मिर्जापुर कैम्पस में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्राचार्य प्रोफेसर बिना सिंह, प्रोफेसर उमेश सिंह, प्रोफेसर सुशील कुमार त्रिपाठी और जेपी सिंह सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न किये। आरती एवं पूजन के बाद लाइव प्रसारण देखा गया और प्रसाद वितरण किया गया।