News

मिर्ज़ापुर पुलिस कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरण, पुलिस लाइन में पूजा अर्चना कर आयोजित भक्ति-भजन संध्या कार्यक्रम में किया अधिकारियो ने प्रतिभाग

मिर्ज़ापुर।
सोमवार को तीर्थ धाम अयोध्या में हुई श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अयोध्या के साथ-साथ जनपद मीरजापुर में भी पूरा हर्षोल्लास एवं उत्साह का माहौल बना रहा । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा जनपद के समस्त थानों/पुलिस चौकियों एवं कार्यालयों पर वृहद स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया साथ ही साथ कार्यालय/परिसर/भवनों को रंग-बिरंगी झालरो से भी सजाया गया है।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी तथा मिष्ठान भी वितरित किया गया । पुलिस लाइन में पूजा-अर्चना के उपरान्त आयोजित भक्ति-भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!