मिर्जापुर।
सोमवार (अविस्मरणीय दिवस) को भारत विकास परिषद् भागीरथी शाखा मीरजापुर के सदस्यों और टटहाई रोड के अग्रजों व युवाओं के सहयोग द्वारा, आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण और प्रभु श्रीराम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में, टटहाई रोड, बाजीराव कटरा तिराहे पर स्थित मॉं शीतला माता मंदिर में (मंदिर और तिराहे को सजाकर) सुबह मां का श्रंगार, नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा, हवन-पूजन व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
दोपहर १ बजें से रात्रि १० बजें तक विशाल भंडारे का आयोजन (कचौड़ी -सब्जी, मिष्ठान से), सायंकाल मातृशक्तियों द्वारा भजन-कीर्तन एवं रात्रि ८ बजें महाआरती कर सभी भक्तों में बर्फी फल और पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया।
आज भंडारे के सेवाकार्य में, शाखा से गुंजन जायसवाल, पूजा केशरी, मधुलिका गुप्ता, अन्नपूर्णा सोनी, प्रा.प्र.प्रमुख ललित मोहन खंडेलवाल, अशोक गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, राजुल अग्रवाल , भैयालाल चौरसिया, विनोद केशरवानी, सूर्य प्रकाश पाठक, नरेश केशरी, सचिव अजय जायसवाल,राम जी गुप्ता, अभय अग्रहरी, अध्यक्ष धीरज सोनी और मुहल्ले के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों व धर्म प्रेमी भक्तों का सहयोग और उपस्थिति रहीं।