0 देश की स्वर्णिम विरासत को याद करें: आशीष पटेल
मिर्जापुर।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जनपद के विभिन्न कॉलेजों मिश्रीलाल इन्टर कालेज मवैया, जनता शिक्षा बाल निकेतन, ग्राम सारी पोखर, चपगहना व छत्रपति शिवाजी इन्टर कालेज ग्राम खजुरौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर मंत्री जी व दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज देशवासी 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, आइए अपने देश की स्वर्णिम विरासत को याद करें और सदैव चमकते भारत का हिस्सा होने पर गर्व करें।
इस दौरान मझवां विधानसभा विधायक डॉक्टर विनोद बिंद, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रबंधक डॉक्टर जसवंत सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय पटेल, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिदास सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय खरवार, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा उपाध्यक्ष सुशील कुमार, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी रणजीत सिंह, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी राज नारायण सिंह, भाजपा पदाधिकारी श्री राम सिंह, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, जोन अध्यक्ष वरुण पटेल, पूर्व जोन अध्यक्ष अमूल पटेल, सेक्टर अध्यक्ष अनिल मौर्य, सतीश बिंद, सुनील पटेल, राजन सोनकर, अनूप सिंह, कमलेश कुमार शर्मा, सावंत विश्वकर्मा, श्रवण कुमार मौर्य, रामकृत राम, डॉ सुरज प्रजापति, विनोद गौड आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।