News

रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के रोटेरिय॔स ने सेठ द्वारका प्रसाद बजाज अकैडमी विसुंदरपुर मे मनाया गणतंत्र दिवस

मिर्जापुर।
आज रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के द्वारा 75वे गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सेठ द्वारका प्रसाद बजाज अकैडमी, विसुंदरपुर मिर्जापुर में सभी सदस्यों के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया साथ ही गणतंत्र दिवस के बारे में काफी साथियों ने विस्तार से व्याख्या की साथ ही स्कूल की टीचर ने देशभक्ति मधुर गीत गाया।

अपने महिला सदस्यों ने देशभक्ति पर बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत की और अध्यक्ष रवि कुमार जैन गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्या किया साथ ही सचिव महोदया रुचि जैन ले आए आए हुए कार्यक्रम में सभी सदस्यों और टीचर्स का अभिवदन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रवि कुमार जैन सचिव रुचि जैन शैलेंद्र कटारे विक्रम जैन अनुराग त्रिपाठी चित्रसेन मिश्रा संजय कटारे महेश केसरवानी हरिनारायण सिंह गौरव सिंह मीणा कटारे सुमन कटारे निधि सिंह अर्पित सिंह श्वेता केसरवानी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!