मिर्जापुर।
शुक्रवार दिनांक 26.01.2024 को राजीव गांधी साउथ कैंपस, बीएचयू, बरकछा, मिर्जापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 011डी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता देवांगन के नेतृत्व में सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को जिन्होंने विजय दिवस के उपलक्ष पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उन सभी को राजीव गांधी साउथ कैंपस के आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने ग्राम फुल्यारी, पोस्ट बेलहरा, विकासखंड मड़िहान में जा कर गाजर घास उन्मूलन का अभियान चलाया। इसमें उन्होंने ग्रामवासियों को गाजर घास के दुष्प्रभाव एवं इससे संबंधित पशुओं और मनुष्यों में होने वाली बीमारियों एवं उसके रोकथाम के बारे में बताया। इस प्रकार शिविर का चतुर्थ दिवस आयोजित किया गया।