News

75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई

0 समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलाई गयी

मिर्ज़ापुर। 

दिनांकः26.01.2024 को भारतवर्ष के 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलाई गयी व मिष्ठान वितरण किया गया।

इस दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 का अतिउत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से मुख्य आरक्षी चालक सारनाथ श्रीवास्तव तथा उत्कृष्ट सेवा पदक से मुख्य आरक्षी दीपचंद्र पांडेय को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मीरजापुर में भव्य रैतिक परेड व और स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व डीआईजी मिर्ज़ापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर में आयोजित समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किए गए डीजीपी महोदय के “प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम ” से किया गया सम्मानित।

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री “आशीष पटेल” व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर0पी0सिंह” द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” को अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के द्वारा प्रदत्त पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिह्न को लगाते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!