मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से सेन्टर फॉर प्रोफेसनल इक्लेंस इन कोआपरेटिव बर्ड के आपरेशनल मैनुअल के अन्तर्गत गठित सेलेवस कमेटी द्वारा अनुमोदित वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, पाठ्यक्रम एवं कैलेण्डर वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक लिए, मिर्जापुर के बी-पैक्स के अध्यक्षों/संचालको को स्थानीय स्तर पर बी-पैक्स की नई बाईलॉज और भारत सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना “सहकार से समृद्धि योजना पर 1 फरवरी से 2 फरवरी 2024 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर मुख्यालय में बैंक सभापति डा0 जगदीश प्रसाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान मिर्जापुर के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विपिन सिंह, सुशील कुमार मिश्रा ए०डी०सी०ओ० श्रीमती गगता प्रजापति ए०डी०सी०ओ० एवं सौरम अग्निहोत्री उपमहाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक लिए मिर्जापुर द्वारा सहकारी से समृद्धि, (सीएएस) (एमआईएस) जन औषधि केन्द्र, एल०पी०जी० गैस वितरण, पेट्रोल पम्प, एसएचजी/एफपीओ द्वारा बी-पैक्स की सदस्यता, राशन की दुकान/केयर प्राइस शाप, जल जीवन मिशन, प०पी०पी मॉडल, पी०एम० कुसुम, बहु-राज्यीय जैविक, निर्यात, बीज हेतु केन्द्रीय शीर्ष समितियो की सदस्यता एव बी-पैक्स के उपविधियों (Byelaws) की पशुपालन, मत्सपालन, सीधे वितरित के०सी०सी० ऋण के माध्यम से 3 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा कृषको के उत्थान एवं विकास के सम्बन्ध में प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी गयीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश चन्द्रा अनुभाग अधिकारी प्रशासन द्वारा किया गया गया। प्रशिक्षण में काफी संख्या में बी-पैक्स के अध्यक्ष जय शंकर तिवारी, तेज प्रताप सिंह, अशोक कुमार मौर्य उर्मिला देवी, माया देवी आदि उपस्थित रहे।