News

भैंसा पुलिस चौकी के पास बनेगा ओवर ब्रिज, भारत सरकार से मिली स्वीकृति

0 क्षेत्रवासियों की लंबे समय से की जा रही मांग अब शीघ्र पूरी होगी, दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर।

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से कछवा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर ग्राम भैंसा में स्थित पुलिस चौकी के पास 43.65 करोड़ की लागत से ऊपरगामी पुल (आरओबी) के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का कहना है कि क्षेत्रवासियों की तरफ से इस ऊपरगामी पुल के निर्माण की लंबे समय से मांग रही है। भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात इसके निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी। ऊपरगामी पुल के लिए निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। दुर्घटना में कमी आएगी।

बता दें कि इस ऊपरगामी पुल के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की पिछले लंबे समय से मांग रही है। जनपद के तेजी से हो रहे विकास की वजह से कछवा कस्बा में आवागमन तेज हो गया है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऊपरगामी पुल के निर्माण के पश्चात लोगों को काफी राहत मिलेगी, सड़क पार करना आसान हो जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!