मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश वैश्य महासमेलन के संस्थापक स्वर्गीय बंशीधर अग्रवाल की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर नगर के ओझला स्थित श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में मरिजो, परिजनों एवं सभी कर्मचारियों को श्रीमती रंजना अग्रवाल (पत्नी) महिला ज़िलाध्यक्ष की ओर से फल वितरित किया गया।
इस दौरान स्व बंशीधर अग्रवाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि उन्होने वैश्य समाज को एकता के सूत्र मे पिरोने का काम किया और समाज के लिए कई बडे आयोजन भी किये। उनके सामाजिक कार्यो को कभी भी भुलाया नही जा सकता है। उनके पुत्र गोकुल अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल ने कहाकि माता जी रंजना अग्रवाल की प्रेरणा से पिता जी के कृतित्व को आगे बढाने का काम मै भी करने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर पदाधिकारीगण राजेंद्र कुमार जैन (ज़िलाध्यक्ष), श्याम कृष्ण गुप्ता, विजय जयसवाल, गोकुल अग्रवाल, इन्दु गुप्ता, गीतांजलि गुप्ता, नीलमढी जैन, अलका जयसवाल एवं सी पी गुप्ता (अध्यक्ष) रामकृष्ण सेवाश्रम अस्पताल मौजूद रहे।