चुनार, मिर्जापुर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रभारी डॉ कुसुम लता, कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह (स्नातक स्तर) एवं डॉ शेफालिका राय (स्नातकोत्तर स्तर), आयोजन समिति की सदस्य डॉ रीता मिश्रा एवं डॉक्टर शिखा तिवारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत क्रमशः सोशल मीडिया का प्रभाव सकारात्मक एवं नकारात्मक तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए वरदान या अभिशाप विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्नातक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजना कुमारी बी.ए. पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दीपाली कन्नौजिया बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान जाह्नवी, बी. ए. तृतीय सेमेस्टर एवं रंजना कन्नौजिया बी एस सी प्रथम सेमेस्टर ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजन तिवारी, एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दीपिका द्विवेदी एम एस सी प्रथम सेमेस्टर, यशराज गुप्ता एम एस सी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान एवम सांत्वना स्थान मनिता पाल, एम. ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ शिखा तिवारी, डॉ सूबेदार एवं डॉ रीता मिश्रा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।