News

जल संरक्षण के महत्व को समझें, जल है तो कल है: गजेन्द्र प्रताप सिंह

मिर्जापुर।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जनपद मिर्जापुर मे एलईडी वैन के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को जागरूकता वाहन राजगढ ब्लाक मुख्यालय पहुची, जहा अभियान का शुभारंभ विकास खण्ड राजगढ़ से किया गया।

विकास खण्ड मुख्यालय परिसर मे राजगढ ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित अधिकारीगण खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया गया।

अपने संबोधन मे ब्लाक प्रमुख ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व मे हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इस जल के महत्व को समझने और उसके संरक्षण की भी जरूरत है, जिसके लिए लगातार ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। ऐसे मे क्षेत्र वासियो से अपील है कि सभी जल संरक्षण के महत्व को समझे, क्योकि जल है तो कल है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था- एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक, नवीन कुमार श्रीवास्तव, प्रवेश यादव, शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र यादव, रोहन, शिवम, दिनेश, उमाकांत, शुभम यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!