News

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग एवं पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग के दोनों प्रमुख द्वार पर शौचालय कल सांय तक कराये पूर्ण -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहंुचकर निर्माणाधीन विंध्य कारीडोर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुरानी वी आई मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने दोनों प्रमुख द्वार पर शौचालय को कल सांय तक पूर्ण करने तथा पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर कुछ कमरे में पुट्टी और टायल्स के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होेने नाली के बाहर रखे दुकानों का नाली के सीमा के अंदर रखने के लिए दिए निर्देश वहीं कार्यदाई संस्था के लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि जगह-जगह खुले नाली को शीघ्र बंद कराया जाय। उन्होने बिजली के खम्भो में लाइट और उसको संचालित करने के लिए नीचे खोलने और बंद करने की व्यवस्था करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। दुकानदारों ने जिलाधिकारी से अपील करते हुये कहा कि पुरानी वी आई पी मार्ग पर दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने छावनी लगाने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बात रखी जिस पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल इस पर नियमानुसार दुकानदारों को दो फीट की छावनी एक ही रंग के लगाने के लिए बनाए और दुकानदार उस नियम का पालन करते हुए नाली के अंदर दुकान लगाकर और छावनी अपनी लगा सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानदारों की छावनी एक ही रंग की होनी चाहिये, जिससे देखने में आकर्षक लगे। उन्होने कहा कि जिसके भी दुकान के पास गंदगी मिलेंगी अथवा पान गुटखा का थूका मिला उस दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जगह जगह दुकानों पर पान और गुटखा खाकर एक ही जगह पर थूके जाने से गंदगी देखकर नगर पालिका को निर्देशित करते हुई कही कि जिस भी दुकानदार के सामने ऐसा कुछ मिलता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें।

उन्होने सड़क पर टूटे चैंबर, पिलर, फूटपाथ पर लगे टूटे पत्थरों तथा जगह जगह ट्रांसफार्मर के नीचे चबूतरे को फिनिशिंग के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के निकट पुरानी वी आई पी मार्ग का मुख्य द्वार को भी 08 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मंदिर के तरफ जाने वाली सभी गलियों के किनारे घरों के दीवारों और खिड़कियों को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए जो भी कार्य अधूरे है उसे पूर्ण कराया लिया जाय। जिस दुकान और घर के दरवाजा नहीं लगे है वह दुकानदार और गृहस्वामी अपने खर्च से एक ही रंग के दरवाजा लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होने कहा कि विंध्य कारीडोर के निर्माण कार्य को देखने तथा एक अच्छा लुक निखर कर आए इसके लिए दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि अपने दुकान के सामने किसी भी प्रकार का मैट अथवा कारपेट न लगाए। जिलाधिकारी ने मंदिर से लेकर सभी प्रमुख द्वार तक एस एस की रेलिंग लगाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र में देवी देवताओं के विग्रहों के रखने वाले कमरे को तत्काल दरवाजा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने सदर बाजार के निरीक्षण के दौरान जगह जगह कार्यों के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क के दोनों तरफ पत्थर का कार्य अपूर्ण और सड़क के बीचोबीच खंभों पर लटकते बिजली के तार को हटवाने तथा डिवाइडर में खाली पड़े गड्ढे को मिट्टी से भरवाने का निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिया। सदर बाजार और कोतवाली के सामने सरकारी दुकानों को खाली कराके उसके मलबे को शीघ्र हटवाने का निर्देश दिया।

उन्होने विद्युत सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यो शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि थानेवाली गली कार्य की प्रगति बहुत धीमी है इसमें 10 टीमे लगाकर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान इंट्रेस प्लाजा कार्य को 15 फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!