मिर्जापुर।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होने वाली है। प्री बोर्ड की परीक्षा हो चुकी है। इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाए भी लगभग समाप्त होने वाली है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी में छात्र लगातार क्रमबद्ध ढंग से तैयारी में जुट चुके है। ऐसे में छात्रों को विद्यालय में छात्रों को कुछ ट्रिप्स देने की जरूरत है, क्योंकि हाईस्कूल के बच्चे पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे है।
सुशील कुमार पाण्डेय प्रवक्ता भौतिक विज्ञान गुरुनानक इंटर कॉलेज आवास विकास कालोनी मिर्जापुर ने बताया कि परीक्षा के बाद कापियों के मूल्यांकन के समय देखने को मिलता है कि बच्चे प्रश्नों के उत्तर बेतरतीब तरीके से लिखते है। प्रश्नों की संख्या भी सही ढंग से नही लिखते। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए छात्रों को जागरूक करना आवश्यक है। श्री पांडेय ने प्रश्नों के उत्तर सही ढंग से लिखने के कुछ ट्रिप्स बताए हैं-
1. उत्तर पुस्तिका के कवर पेज पर मांगी गई सभी सूचनाएं जैसे अनुक्रमांक शब्दो एवम अंकों में, परीक्षा की तिथि, प्रश्नपत्र के कोड नंबर पेपर पर से उत्तर पुस्तिका के दिए गए खाने में लिखना जरूरी है।
2. हाईस्कूल की परीक्षा में 20 बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर ओ एम आर सीट पर देनी है, ऐसे में छात्र ओ एम आर सीट में मांगी गई सूचनाएं सही ढंग से भरे। ओ एम आर सीट में ब्लू या ब्लैकपेन का प्रयोग करे। प्रश्नों के उत्तर गोले में में भरे।बार बार उत्तर न बदले नही।
3. बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका के प्रथम पेज पर लिखने का प्रयास करे।
4. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर एक ही जगह सटीक ढंग से लिखें। 5. यदि प्रश्नों के उत्तर नहीं आ रहे है, तो उनके लिए पेज न छोड़ें। 6. विज्ञान एवम गणित विषयों में चित्र एवम ग्राफ खींचने में पेंसिल का प्रयोग करें।
7. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में आवश्यकतानुसार डाई ग्राफ आवश्यकतानुसार जरूर बनाएं।
8. भौतिक विज्ञान विषय में निगमन वाले प्रश्नों में डाई ग्राफ अवश्य बनाएं, उन्ही की सहायता से निगमन करें।
9. उत्तर पुस्तिका में बाएं पेज पर भी उत्तर लिखें। गणित एवम विज्ञान जैसे विषयों में बच्चे प्रायः बायां पेज छोड़ देते हैं, ऐसा कदापि न करें। रफ करने के लिए किसी भी बाएं पेज का प्रयोग करें, फिर उसे क्रास कर दें। अपने हाथ, मेज, पेपर पर कुछ भी न लिखें।उत्तर पुस्तिका के बाएं पेज पर ही रफ कार्य करें।
10. एक ही प्रश्न के उत्तर बार बार न लिखे। मात्रा एवम लिखावट पर भी ध्यान दें। उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पेज पर अपने कॉपी का क्रमांक एवम अनुक्रमांक नीचे लिखें।