News

वेद मन्त्रों के उच्चारण से पवित्र होता है सम्पूर्ण वातावरण: डॉ प्रभात कुमार सिंह

चुनार, मिर्जापुर।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विभाग के द्वारा बुधवार को परिषदीय प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तरीय वेदमंत्र उच्चारण प्रतियोगिता एवं स्नातक स्तरीय संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहाकि वेद मन्त्रों के उच्चारण से संपूर्ण वातावरण पवित्र हो जाता है तथा आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। वेद मंत्रों का पाठ प्रत्येक मानव को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

वेद मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता में शिखा तिवारी ने प्रथम स्थान कामिनी सिंह ने द्वितीय स्थान तथा अनुराधा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक स्तरीय संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में पूजा कुशवाहा प्रथम प्रतीक्षा यादव द्वितीय सुमन यादव तथा प्रीति यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉक्टर शेफालीका राय डॉक्टर राजेश कुमार एवं डॉक्टर शिखा तिवारी उपस्थित थे।

“सांस्कृतिक उमंग” कार्यक्रम के अंतिम दिन लोक गीत गायन एवं लघु नाटक प्रतियोगित का आयोजन हुआ। लोक गीत गायन प्रतियोगिता की संयोजक डॉ कुसुम लता, मुख्य वक्ता डॉ चंदन साहू एवं निर्णायक मंडल डॉक्टर दीपक सिंह, डॉक्टर अरविंद कुमार तथा डॉक्टर शिव कुमार रहे। प्रतियोगिता में हर्षिता दुबे, एम ए प्रथम सेमेस्टर से प्रथम स्थान, ममता भारती एवं शशांक सिंह एम एस सी प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा प्रीति यादव बी ए पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में लघु नाटक प्रतियोगिता की संयोजक डॉ माधवी शुक्ला, मुख्य वक्ता डॉ देव कुमार एवं निर्णायक मंडल डॉ मो वकार रजा, डॉ रीता मिश्रा एवं डॉ शिखा तिवारी रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सड़क सुरक्षा विषयक (राबिया, सुदैला, आलिया, चंदा) बी ए पंचम सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान “आलसी विद्यार्थी विषयक ( पूजा, मनिता पाल, सलोनी, शिवानी) लघु नाटक ने प्राप्त किया। इसी क्रम में हिंदी विभाग प्रभारी डॉ कुसुम लता एवं हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ नलिनी सिंह द्वारा विभाग परिषदीय प्रतियोगिता (निबन्ध प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिबा बानो, द्वितीय स्थान सत्यम विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान शालू सिंह एवं प्रतीक्षा यादव ने प्राप्त किया।

स्नातकोत्तर स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा दुबे, द्वितीय स्थान हर्षिता दूबे एवं तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार एवं सह प्रभारी डॉ रीता मिश्रा के नेतृत्व में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर विभाग परिषदीय प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः रोल ऑफ सोशल मीडिया एवं इंपैक्ट ऑफ सोशल मीडिया ऑन इंटरपर्सनल रिलेशन्स विषयक निबंध विभाग का आयोजन किया गया।

स्नातक स्तर पर शालू सिंह ने प्रथम, सत्यम विश्वकर्मा ने द्वितीय, विनय तिवारी एवं प्रिया निषाद ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर श्रुति सोनकर ने प्रथम, दीपनाथ यादव ने द्वितीय, राखी सिंह, ममता भारती ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!