News

टैबलेट/स्मार्टफोन का उपहार, युवाओं के साथ योगी सरकार: श्यामसुंदर केशरी

मिर्जापुर।
बुधवार को अमरावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से संबद्ध ज्ञानन्दा एकेडमी औफ हायर एजुकेशन द्वारा आयोजित निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शिरकत किया। कार्यक्रम आयोजको की ओर से नपाध्यक्ष का अंगवस्त्र ओढाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट/स्र्माटफोन का वितरण नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के हाथो वितरित किया गया।

छात्रो को संबोधित करते हुए कहाकि आज के आधुनिक दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्र छात्राओं को इनकी जरूरत पड़ती है। स्मार्ट फोन मिलने से आगे की पढ़ाई सुविधाजनक होगी। उन्होने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि
उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुँचा।

उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, जो आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे। शिकागो मे हुए विश्व धर्म संसद मे उन्हें 2 मिनट का समय दिया गया था, किन्तु उन्हें प्रमुख रूप से उनके भाषण का आरम्भ “मेरे अमेरिकी बहनों एवं भाइयों” के साथ करने के लिये जाना जाता है। उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया था। उत्तिष्ठत, जाग्रत, प्राप्य वरान्निबोधत अर्थात उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता का संदेश युवाओ को सदैव आगे बढने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन सार्दुल सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गणेश गम्भीर वरिष्ठ साहित्यकार, विनोद सिंह ग्राम प्रधान महुवारी कलां, सभासद ऋषभ जायसवाल, अभिषेक केशरी, डा० शिला सिंह प्रबंधक ज्ञानंदा एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, सौरभ, वंसराज सिंह, अनिता प्रजापति सहित भारी संख्या में लाभार्थी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!