मिर्ज़ापुर।
नगर सहित जिले के 31 परीक्षा केदो पर 12911 परीक्षार्थी 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी पद की परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 3:30 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा से कुशल संपन्न कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापको एवं जिला प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। दस सेक्टरो मे विभाजित कुल 31 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक पूर्व तैयारी मे लग गये है।
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मिर्जापुर के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बताया कि कल 31 परीक्षा केदो पर 12911 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केन्द्र वार आवंटित विद्यार्थी देखे तो जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में 480, बीएलजे इंटर कॉलेज में 480, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में 480, श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में 480, एएस जुबली इंटर कॉलेज में 384, बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज में 384, श्री शिव इंटर कॉलेज में 384, राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में 384, राजस्थान इंटर कॉलेज में 480, विन्ध्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज विंध्याचल में 384, आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज बिसुन्दरपुर में 384, सावित्री बालिका इंटर कॉलेज जमुनहिया में 384, सुंदर मुन्दर जायसवाल नगरपालिका इंटर कॉलेज में 384, पंडित विष्णु चरण आदर्श इंटर कॉलेज कोटवा में 480, स्वर्गीय कांशीराम राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में 384, ज्योति मौर्य बालिका इंटर कॉलेज लोहदी में 384, लायंस स्कूल लालडिग्गी में 480, डैफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में 480, वर्धमान पब्लिक स्कूल नवीन चित्र मंदिर मुजफ्फरगंज में 480, श्यामा देवी आदर्श इंटर कॉलेज इटवा अमोई में 384, विशाल इंटर कॉलेज भरूहने में 480, सेम्फोर्ड स्कूल वसही में 480, महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज अकोढी में 384, एसके इंटर कॉलेज श्रीपट्टी मवैया में 384, सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर विंध्याचल रोड में 384, राजकीय इंटर कॉलेज कछवे में 384, श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज कछवे में 384, महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा में 384, ग्रामीण शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 384, श्री प्रभुनाथ यादव इंटर कॉलेज गैपुरा मे 384, और सम्राट अशोक इंटर कॉलेज बिहसडा कले में 335 परीक्षण शामिल होंगे।