News

मंडलीय चिकित्सालय में पेट में 5 किलो के ट्यूमर का किया गया सफल ऑपरेशन

मिर्जापुर।

मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय में देवी (नाम परिवर्तित) के पेट में 5 किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। ज्ञात हो कि लगभग 40 वर्ष की महिला श्रीमती देवी जो की मिर्जापुर की निवासी हैं पिछले कुछ महीनो से उनका पेट लगातार बढ़ता जा रहा था, कई जगह से इलाज करने के बाद भी आराम नहीं लग रहा था, तब उन्होंने सोमवार के दिन मंडली चिकित्सालय में कमरा नंबर 105 में कैंसर स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार को दिखाया। सब जांचें देखने के बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई। 7 फरवरी को जनरल एनेस्थीसिया में डॉक्टर चंदन, डॉक्टर विशाल की टीम ने मरीज को बेहोशी दिया और डॉक्टर राजेश, डॉक्टर प्रतिभा सर्जरी टीम में ऑपरेशन किया।

डॉ राजेश ने बताया कि ऑपरेशन की खासियत यह रही कि इसमें 5 किलोग्राम के ट्यूमर को जो की बाएं ओवरी से निकल रहा था उसको लिंफ नोड्स (lymph nodes) के साथ निकाला गया और ऑपरेशन में ब्लड लॉस लगभग ना के बराबर हुआ। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर तरुण सिंह ने बताया की मिर्जापुर मंडल में इतने बड़े ट्यूमर का संभवत यह पहला ऑपरेशन होगा जो की मंडलीय चिकित्सालय के लिए एक कीर्तिमान है।

डॉ तरुण ने संपूर्ण ऑपरेशन टीम, बेहोशी टीम, नर्सिंग टीम को इसके लिए बहुत बधाई दी। मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि इस ऑपरेशन की एक खास बात यह रही कि ट्यूमर निकालने के बाद महिला की बच्चेदानी और एक तरफ की ओवरी बरकरार हैं जिससे कि भविष्य में प्रेगनेंसी की गुंजाइश बनी रहे बनी रहेगी। फिलहाल मरीज स्वस्थ है और घर वाले संतुष्ट हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!