अहरौरा, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम द्वारा क्षेत्र के बिंदपुरवा गांव में स्थित बालू मंडी के पास बुनकर जागरूकता शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ओमप्रकाश केशरी नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा और विशिष्ठ अतिथि आशिष सिंह प्रभारी एन. एच. डी. सी. लि. वाराणसी, सुभाष पाल बुनकर सेवा केंद्र वाराणसी, डी.के. सिंह राज्य हथकरघा एवं वस्त्रों उद्योग वाराणसी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ कराया।
मुख्य अतिथि के बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम द्वारा संचालित कच्चा माल प्रदाय योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी से बुनकरों को अवगत कराया।
वही प्रभारी आशिष सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एन. एच. डी. सी.लि. के माध्यम से क्रय किये गए हेंक यार्न पर 15 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है तथा सिल्क धागे के मूल्य का एक प्रतिशत एवं सूती धागे के मूल्य का 2.50 प्रतिशत परिवहन व्यय प्रतिपूर्ति भी भारत सरकार द्वारा दी जाती है। यदि बुनकर द्वारा योजना में निर्धारित मासिक सीमा से अधिक धागा बुनकर द्वारा क्रय किया जाता है तो वह धागा मिल गेट मूल्य पर प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बुनकर सेवा केंद्र वाराणसी द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बुनकरों को जानकारी दी गई साथ ही राज्य हथकरघा एवं वस्त्रोंउद्योग वाराणसी केंद्रीय रेशम बोर्ड वाराणसी द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही एनएचडीसी द्वारा लगभग 20 हथकरघा बुनकरों को धागा पासबुक का भी वितरण किया और बुनकरों द्वारा 30 किलो रेशम खरीदा, इस आयोजित कार्यक्रम में धागा पासबुक बनवाने हेतु लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान डी एन सिंह, धरणीधर उपाध्याय, योगेश कुमार के साथ सैकड़ों बुनकर मजदुर रहे।