मिर्जापुर।
दिनांक 15.02.24 को न्यू अहरौरा रोड स्टेशन (डीएफसी) से भारतीय रेलवे के ज्योनाथपुर स्टेशन तक नवनिर्मित लिंक लाइन पर लाइट इंजन 27939 द्वारा ट्रायल रन किया गया। जियोनाथपुर यार्ड सहित लिंक लाइन की लंबाई 4.3 किमी +2.8 किमी है।
तत्परता की जांच करने के लिए, मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया और उसके बाद 11:35 बजे लाइट इंजन को रवाना किया गया, जो 11:58 बजे जियोनाथपुर स्टेशन पर पहुंचा । इसके अलावा लाइट इंजन को दोबारा 12:50 बजे जिवनाथपुर से रवाना किया गया।
58 BOXNHL का EN/09 नामक एक खाली रेक भी उसी दिन 14:00 बजे लिंक लाइन ARWN-JEP से चलाया गया और 14:30 बजे जियोनाथपुर स्टेशन पर प्राप्त हुआ। पटना और व्यासनगर स्थित रेल गाड़ियाँ जो पहले भाऊपुर, शुजातपुर के रास्ते भारतीय रेलवे को सौंपी जाती थीं, अब डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू अहरौरा रोड स्टेशन से सीधे ज्योनाथपुर स्टेशन को सौंपी जाएंगी। इस कनेक्शन से चुनार स्टेशन पर भीड़भाड़ के दौरान ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, अमान्य BOXN रेक अब सीधे DDU स्टेशन के लिए लिंक लाइन के माध्यम से सौंपे जाते हैं। इस कनेक्शन से भारतीय रेलवे से आने वाली सभी डाउन आधारित ट्रेनों की भीड़ कम करने में काफी प्रभाव पड़ेगा। परीक्षण के दौरान, ए बी सरन, मुख्य महाप्रबंधक, प्रयागराज पूर्व, मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक (ओपी एवं बीडी) प्रयागराज उपस्थित रहे। इस दौरान डीएफसीसीआईएल, पीएमसी और जेवी के अधिकारी मौजूद रहे ।