भटौली संपर्क मार्ग को फोरलेन कराने को नपाध्यक्ष ने सौंपा पत्रक
फोटोसहित (18)
मीरमिर्जापुर जापुर।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री शुक्रवार को शिवपुर विंध्याचल में 1702 करोड़ की लागत से छः लेन पुल व मीरजापुर बायपास निर्माण की स्वीकृति एवं शिलान्यास के कार्य के लिए मीरजापुर पहुंचे है। जहा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने उनसे मुलाकात भटौली पुल संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण कराकर फोरलेन बनाए जाने को लेकर एक पत्रक सौंपा है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है की मीरजापुर से वाराणसी जाने के लिए हजारों लोग सफर तय करते है।भटौली पुल को जोड़ने वाला मार्ग काफी सकरा और घुमावदार है,जिससे आमलोगों को कई असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके साथ यह मार्ग मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जोड़ता है।सड़क चौड़ीकरण होने और फोरलेन बनने से इस समस्या से निजात मिल पाएगी। आज मा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्रक सौपकर मांग की गई है। उन्होंने इस पर विचार कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।