मिर्जापुर।
जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो बीना देवी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज संपन्न हुए कार्यक्रम में सबसे पहले 5 किलोमीटर की छात्रों की दौड़ संपन्न हुई जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र श्रवण कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात होने वाले कार्यक्रमों में 100 मी छात्र और छात्राओं की फाइनल दौड़ संपन्न हुई। इसके साथ ही
छात्राओं के लिए म्यूजिकल चेयर कंपटीशन संपन्न हुआ। उसके पश्चात चक्र प्रक्षेपण प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं की संपन्न हुई। दो दिवसीय खेल महोत्सव में ओवर ऑल चैंपियन छात्रों में श्रवण कुमार एवम चंद्रेश संयुक्त रूप से तथा छात्राओं में अर्चना पाल चुनी गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के आशीष पटेल, ऋतिका श्रीवास्तव एवं रानी को विश्वविद्यालय की टीम ने चयन होने पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री नितेश सिंह सर ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड, इनाम आदि देकर पुरस्कृत किया एवं सभी को मैदान पर उतरने की सलाह दी। श्री नितेश सिंह ने कहा कि यदि आप खेल में प्रतिभाग नहीं करेंगे तो आप हारेंगे। आप अपने जीवन से हार सकते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की छात्रा संगीता यादव को विकसित भारत विषयक भाषण प्रतियोगिता में मिर्जापुर में प्रथम स्थान एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।
इसके पश्चात जी डी बिनानी पीजी कॉलेज और के बी पीजी कॉलेज मिर्जापुर के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें जीडी बिनानी पीजी कॉलेज की टीम ने के बी पी जी कॉलेज टीम को हराते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। के बी पीजी कॉलेज द्वारा बनाया गए 12 ओवर भर में 87 रन के लक्ष्य को जी डी बिनानी पी जी कॉलेज ने मात्र 7.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।