चुनार, मिर्जापुर।
ट्रक की चपेट में आने से कालेज से घर आते समय साईकिल सवार छात्रा की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक जमालपुर माफी निवासी गरिमा दुबे पुत्री अजय कुमार दुबे मंगलवार को कैलहट मे स्थित रामललित महाविद्यालय से स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा देकर साईकिल से लगभग 12 बजे अपने घर आ रही थी। नकहरा पुल के पास पिछे से आ रही ट्रक की चपेट मे आ गई, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना के बाद ट्रक लैकर भाग रहे चालक को पकडा।
मौके पर पहुची पुलिस द्वारा परिजन को विना सूचना दिए शव को ले जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने भग्गल की मड़ई चुनार मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह, कोतवाल नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचें और ग्रामीणों को समझाने बुझाने और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने व मुआवजा दिलवाने की आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया लगभग साढ़े तीन घंटें के बाद आवागमन शुरू हो पाया।
अनियंत्रित ऑटो पलटी, चालक घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित घाटमपुर के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी, इस घटना मे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि चौक बाजार निवासी हनुमान प्रसाद वाराणसी से ऑटो लेकर अहरौरा की तरफ जा रहा था कि अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर के पास, सवारी को बैठाने के चक्कर में ऑटो पलट गया जिसमे चालक घायल हो गया। राहगीरों ने ऑटो को सीधा कराकर घायल को प्राइवेट अस्पताल भेज दिया इलाज के लिए वही डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सुरक्षित घर भेज दिया। ऑटो में कोई सवारी बैठा नही था।