चुनार, मिर्जापुर।
भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को किसानों की समस्याओं से संबंधित बारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमे खरीफ की फसल में बे मौसम बारिश से हुए नुकसान का किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।
ग्राम गोरखपुर माफी, चुनार, मिर्जापुर में 20 मार्च 2023 को बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से लगभग 20 बीघा किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिसका किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
भगवत राजवाहा से देवरिया व भगवतीपुर मौजा के किसानों की लगभग 20 एकड़ खेत की सिंचाई नहीं हो पाती है, नाली की व्यवस्था पर सिंचाई सुनिश्चित कराया जाए। रेलवे क्रॉसिंग करहट पर बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) में अधिकृत किसानों के जमीन का बोनस दिलाया जाय। भगवत बांध से निकली कुदारन से बरबकपुर तक नाली की सफाई कर पानी किसानों तक पहुंचाया जाए।जमालपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम दादो मे प्रस्तावित लिफ्ट कैनाल को लगाया जाए।जरगो बांध में लगा पटिहटा लिफ्ट कैनाल तक खुदाई कर पानी पहुंचाया जाए।
वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग पर नारायनपुर तिराहा से पुलिस चौकी बाईपास तक सड़क क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण कराया जाए। गोरखपुर माफ़ी मे राल्हूपुर माइनर पर रेलवे कॉरिडोर बनने की वज़ह से रेलवे के दोनो तरफ़ का बना सायफन समाप्त हो गया है, जिससे सैकड़ो बीघे भूमि जलमग्न रहती हैं, सायफन का निर्माण कराया जाय। जल जीवन मिशन के लिए गांव की सड़कों और गलियों को खोदकर पाइप डाला गया है, जिससे क्षतिग्रस्त हो गई सड़को का निर्माण कराया जाए।
राष्ट्रीय मार्ग एन एच 7 पर बरईपुर गेट के सामने कट दिया जाए, क्योंकि मिर्जापुर और बनारस आने जाने वालों के लिए विपरीत दिशा में चलकर जाना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने की समस्या बनी रहती है। बरईपुर डुमरी संपर्क मार्ग रेलवे कॉरिडोर बनने से भारी गाड़ियों के आवागमन से सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। निर्माण कराया जाए।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्या, मंडल प्रवक्ता राजेश सिंह, मंडल सदस्य मुकुटधारी सिंह, पूर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह, राम सिंगार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामबृक्ष सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।