मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बुधवार को सात वार्डो शिवपुर, विंध्याचल, बसही, शिवाला महंत, उत्तरी सबरी, बसनही बाजार और कोतवाली वार्ड में पहुंचकर आरसीसी सड़क, इंटरलॉकिंग सड़क, नाली कवर और रिटेनिंग वाल सहित आदि के निर्माण कार्यों का विधि-विधान से पूजन अर्चन शिलान्यास किया।
नगर के राजकीय उद्यान में योग शेड की रंगाई पुताई, ओपन जिम, अखाड़ा की छत आदि का निर्माण कराया जायेगा। विंध्याचल वार्ड में मोतियाझील के पास स्थित ट्यूबवेल का पम्प हाउस और बाउंड्री वॉल का निर्माण भी कराया जायेगा। शिवाला महंत, उत्तरी सबरी, बसनही बाजार, कोतवाली, शिवपुर और बसही वार्ड में नाली निर्माण, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, रिटेनिंगवाल, नाली मरम्मत और कवर आदि का कार्य कराया जायेगा।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की वार्ड भ्रमण और जनता की मांग पर 15 वे वित्त से इन कार्यों को कराया जा रहा है। कल भी पांच वार्डो में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया था। आज भी सात वार्डो में पूरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। जनहित में जल्द से जल्द से इन कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। जिससे आमजन की मांगों को पूरा किया जा सके।
राजकीय उद्यान में ओपन जिम और योग शेड के रंगाई पुताई, रेलिंग आदि का भी निर्माण किया जायेगा, जिससे सुबह टहलने वाले नागरिकों को स्वस्थ हवा के साथ योग और जिम भी कर सकेंगे। वार्ड भ्रमण के दौरान किए गए वादों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सभासद श्रीकिशन कसेरा, दुर्गा प्रसाद यादव, श्री मंजू पटेल, मो आदिल, धीरज सोनकर, अवनीश मिश्रा, सभासद पति विकास यादव सहित रमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।