मिर्जापुर।
महाशिवरात्रि के अवसर नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भगवान शिव के प्रति भक्ति भाव प्रकट करते हुए द्वादश ज्योतिर्लिंग को प्रदर्शित किया एवं ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव का उद्घोष किया गया।
द्वादश ज्योतिर्लिंग में विद्यार्थियों ने गुजरात के सौराष्ट्र प्रदेश में श्रीसोमनाथ, आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में श्रीमल्लिकार्जुन, उज्जैन में श्रीमहाकाल, मध्यप्रदेश के खंडवा में ॐकारेश्वर, झारखंड के देवघर में वैद्यनाथ, महाराष्ट्र के पुणे में श्रीभीमाशंकर, तमिलनाडु के रामनाथपुरम में श्री रामेश्वर, गुजरात के द्वारका में श्रीनागेश्वर, वाराणसी (काशी) में श्री काशी विश्वनाथ, महाराष्ट्र के नासिक में श्री त्र्यम्बकेश्वर, हिमालय पर केदारखंड में श्रीकेदारनाथ और महाराष्ट्र के वेरुल में श्रीघृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग को प्रदर्शित किया।
भक्ति भावना से पूर्ण होकर विद्यार्थियों ने प्रतीक स्वरुप शिवलिंग पर बेलपत्र एवं पुष्प चढ़ाकर देवादिदेव महादेव से कुशल मंगल की प्रार्थना की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने विद्यार्थियों को बताया की हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिर्लिंग का शाब्दिक अर्थ ‘ज्योति का लिंग’ होता है, जो भगवान शिव की दिव्य ज्योति को प्रतिष्ठित करता है।
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ एवं प्रीती सर्राफ ने महाशिवरात्रि की शुभकामना देते हुए बताया की महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है जिस दिन धर्मप्रेमी लोग महादेव का विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महादेव की पूजा अर्चना से आत्मा की शुद्धि होती है। इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, स्नेहा सिंह, प्रेरणा श्री, सुमन पांडेय, शिखा गुप्ता, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।