मिर्जापुर।
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिन्द परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र जी ने अखंड भारत की स्थापना, कैलाश मानसरोवर के भारत में वापसी और सनातन धर्म के विश्वव्यापी होने की कामना करते हुए देवरहा हंस बाबा के आश्रम पर अनुष्ठान पूजन एवं हवन किया गया। जिसमे विन्ध्याचल विभाग के मिर्जापुर, भदोही के आरएसएस एवं विचार परिवार के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर अयोध्या में ब्रह्मवेत्ता श्री देवरहा हंस बाबाजी द्वारा ११११ मन बेसन के लड्डडुओं का महाप्रसाद लगवा कर सारे भारत और विश्व में बाबाजी के द्वारा बटवाया गया था। अभी भी हर सप्ताह विंध्याचल आश्रम से राम मंदिर अयोध्या में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए ५००० महाप्रसाद बैग भेजे जा रहे हैं। इस सब के अतिरिक्त बाबाजी ने अपने सदगुरुदेव ब्रह्मऋषि श्री देवरहा बाबाजी की प्राचीन तपोस्थली एवं उनके प्राचीन और योग के सबसे बड़े आश्रम से भी इस उत्सव को मनाने का निर्णय किया।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक दिनेश चंद जी का बाबा के आश्रम में शुक्रवार ८ मार्च को आए और शनिवार, ९ मार्च को प्रातः भगवान राम का भव्य पूजन बाबाजी के आश्रम के श्री देवरहा बाबा मंच धाम में करवाया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र जी मुख्य जजमान रहे। बाबाजी के निर्देशानुसार पूजन में भगवान हनुमान के पूजन और हवन में यह संकल्प लिया गया कि भारत शीघ्र अखंड हो, कैलाश मानसरोवर भारत में शीघ्र वापिस आए और सनातन धर्म विश्वव्यापी हो, जिससे सारे विश्व में शांति और समृद्धि आए एवं इसी के साथ चीन और पाकिस्तान जो की विस्तारवादी और आतंकवादी म्लेच्छ देश हैं उनका सर्वनाश हो। बाबाजी एक महानतम त्रिकालदर्शी महायोगी है और उनके सारे संकल्प ईश्वर के ही संकल्प होते हैं और अवश्य ही पूर्ण होते हैं।
बाबाजी ने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक को कहा की वह केंद्र को कहें की पूरे देश में और विशेषकर केरला और बंगाल में सनातन धर्म के अनुयायियों की हत्या बलात्कार और प्रतारणा के मामलों से बहुत कड़ाई से निपटा जाए। बाबाजी का संकल्प है कि सनातन धर्म का जो कोई भी बगैर बात के विरोध करता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके उसे कुचल दिया जाए।
बाबाजी ने वरिष्ठ प्रचारक दिनेश जी को बताया कि अब एक महायोगी द्वारा उनको वास्तीविक संरक्षण की जिम्मेदारी उन्हें ईश्वरीय शक्तियों के द्वारा सौंपी गई है और इसको करवाने के लिए ईश्वरीय ऊर्जा भी प्रदान की गई है, तो विश्व हिंदू परिषद अब अपनी पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ सनातन धर्म की व्यवस्थाओं मान्यताओं, संस्कारों और अनुयायियों की रक्षा और संरक्षण करें।
पूजन एवं अनुष्ठान हवन के दौरान प्रान्त प्रचारक रमेश जी, सह प्रान्त संचालक अंगराज सिंह जी, विभाग संघचालक तिलकधारी जी, विभाग प्रचारक प्रतोष जी, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, जिला संघचालक शरद चंद्र जी, जिला प्रचारक धीरज जी, नगर प्रचारक राजेन्द्र जी प्रथम, अतुल कुमार सक्सेना, विद्याभूषण दूबे, रामचंद्र शुक्ल, विवेक बरनवाल सहित विचार परिवार के कार्यकर्ता भारी संख्या मे मौजूद रहे।