News

एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुई प्राण-प्रतिष्ठा

मिर्जापुर।

स्वास्थ्य और शैक्षिक उत्थान में प्रेरणास्पद धार्मिक संगठन की स्थापना, ग्राम विकास और ग्राम सशक्तिकरण, रोग-मुक्त जीवनशैली एवं बेहतर चिकित्सीय शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से स्थापित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट, चुनार प्रांगण में देवाधिदेव मंदिर में मूल शक्ति शिव, हनुमान, विद्या की देवी सरस्वती एवं धन एवं आरोग्य देवता धनवंतरी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं डॉ कृष्णा सिंह द्वारा आयुर्वेद कॉलेज के संस्कृत आचार्य नील कमल मिश्र की देख-रेख में आर्य समाज द्वारा विश्व कल्याण यज्ञ, रामायण संघ बघेडी द्वारा अखंड रामायण पाठ एवं गोइंका संस्कृत महाविद्यालय के आचार्यों द्वारा अनुष्ठान करते हुए की गई।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ ने सहभागी बन सेवा एवं धर्म लाभ प्राप्त किया एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्रवासियों सहित डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, चिकित्सक गणों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारीगणों को बधाई दी।

इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि देवाधिदेव मंदिर की स्थापना का मूल उद्देश्य नर सेवा, नारायण सेवा, कर्तव्य बल एवं शिव शक्ति की अनुकंपा से विंध्य एवं समीपवर्ती क्षेत्रवासियों को निःशुल्क मोतियाबिन्द सर्जरी, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!