मिर्जापुर।
शनिवार को श्रीमती जानकी देबी राज कुमार सिंह डिग्री कालेज साहबपुर मुजेहरा में स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के उपस्थिति में 104 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन
वितरित किया गया। मंत्री का स्वागत अध्ययक्ष/प्रबन्धक सिद्धनाथ सिंह पूर्व अध्ययक्ष कालीन निर्यात सम्वर्धन परिषद, सचिव अमित कुमार सिंह, अनिल सिंह, विनोद सिंह एवं कालेज के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया।
मंत्री ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन का सदउपयोग करके भविष्य को सवाँरा जा सकता है।यदि दुरुपयोग हुआ तो दोधारी तलवार साबित होगी। इसलिए 12वीं पास करने के बाद कालेज में जब बच्चियों प्रवेश लेती है, तो उनका अगले पाँच साल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिया।
अपना दल के अध्यक्ष राम लोटन बिन्द एवं हरिशंकर पटेल एवं उदय पटेल सहित क्षेत्रीय नागरिकों मे विषेश रुप से श्रीराम मौर्या, ओम प्रकाश, अशोक कुमार मिश्र, कृपा शंकर तिवारी, डॉ० लाल मनि, मनोज, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, पूर्व प्रधान नागेन्द्र सिंह एवं अरविन्द सिंह सैकड़ों की संख्या में आदि नागरिक उपस्थित रहे।