मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष में सोमवार, 11 मार्च 2024 को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल प्रांगण में महिला जागरूकता एवं 30 महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट किया गया। साथ-साथ समाज में कुछ विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं अन्य उपहार देते हुए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीओ सदर मंजरी राव ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के तरीके से अपने अधिकार को स्थापित कर रही हैं और सफलता भी प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहाकि आप सभी अपने मन के संकोच और पूर्वाग्रह भाव को दूर करते हुए आगे बढ़ने हेतु मेहनत करें।
नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मिताली जायसवाल ने कहा कि महिलाएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं को त्यागते हुए घर से बाहर निकाल कर मेहनत करते हुए समाज की बराबर की हिस्सेदार बनने का प्रयास करें।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने कहा कि आज हमारे देश की महिलाएं अपने मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभाते हुए अनेकों अतुलनीय कार्यों को अंजाम देने का कार्य रही हैं। श्री यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं से आग्रह किया कि आप लोग समाज में विद्यमान टीबी रोग के प्रति भी लोगों को जागरुक करते हुए सशक्त बनाने का कार्य करें, क्योंकि यह हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में आज भी मौजूद है और ऐसी स्थिति में आप सभी को सशक्त होने के साथ-साथ दूसरे को भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है, इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण से प्रभावित पाती हैं, तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच, इलाज हेतु भेज कर व्यक्ति के साथ-साथ समाज को सशक्त और मजबूत बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को रूप देने वाली महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सिलाई मशीन, प्रशस्ति पत्र, मैडल आदि भेंट करने के साथ ही साथ 30 टीबी प्रभावित मरीजों को पोषण पोटली भी भेंट करने का सराहनीय कार्य किया।कछवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के अलावा कछवा सीएचसी के प्रदीप कुमार, एसटीएस राकेश कुमार, प्रतिक आदि उपस्थित रहे।