News

नपा बोर्ड की बैठक मे नगर में विकास कार्यों समेत कई मुद्दों पर बनी सहमति

मिर्जापुर। 

स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में सोमवार की सुबह नगर के लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय मे बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।  बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा एक मत होकर वित्तीय वर्ष के बजट पर प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, नगर में सीसी, इंटरलॉकिंग सड़क, नाली, ढक्कन मरम्मत समेत कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की आगामी वित्तीय वर्ष को लेकर बजट पास हुआ है, जिससे नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों को कराया जायेगा। अभी कुछ दिनो पहले ही कई वार्डो में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिससे नगर में विकास कार्य को गति मिली है। इस दौरान संकटमोचन वार्ड की सभासद आरती मोदनवाल ने भी अपने वार्ड के लिए प्रमुख विकास योजनाओ के लिए विचार रखा।

इस मौके पर विभिन्न वार्डो के सभासदगण, पालिका के ईओ जी लाल, अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

नगरपालिका बोर्ड की बैठक मे दूसरी बार भी नही हो सका बजट पास

0 सभासद मांग रहे खर्चे का विवरण

0 पालिकाध्यक्ष ने कहा नही हुआ बजट पास यहा लोग कर रहें है दूसरी राजनीति 

चुनार, मिर्जापुर। 

नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक बजट संस्तुति के लिए सोमवार को दूसरी बार आहूत की गई। ₹35.62 करोड़ के बजट हेतु विगत शुक्रवार को बैठक बुलाई गई थी, जो ब्यय विवरण प्रस्तुत करने के लिए स्थगित कर दिया गया था।

सोमवार की सुबह 9 बजे पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बिजली पर ब्यय का हिसाब पटल पर रखें जाने की मांग सभासदों द्वारा की गई। प्रस्तुत खर्च के हिसाब पर असंतुष्ट अधिकांश सभासदों ने प्रस्तुत बजट पर असहमति ब्यक्त किया।

इस बारे में सभासद किसन मोदनवाल ने बताया कि बिजली पर कुल 5.40 लाख जिसमें 1.36 लाख होल्डर, तार आदि, 2.52 लाख हाइड्रोलिक डीजल में दिखाया गया, 1.54 लाख शेष राशि का विवरण बताए जाने की मांग किया गया।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि एक खर्च  का मुद्दा बनाकर 13 सदस्यों ने असहमति जताई जिससे बजट पास नही हो सका बौठक मे लोग दूसरी राजनीति कर रहे है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, जलकल अवर अभियंता सौरभ सिंह, प्रधान लिपिक शैलेष सिंह, लेखाकार शमशेर बहादुर सिंह व सभासद गण मौजूद रहें।

 

सभासदों के न पहुंचने से नगर पालिका की बोर्ड बैठक स्थगित

0 35 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये से विकास कार्य के लिए बजट पास होना था

अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बोर्ड बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन सभासद नहीं पहुंचे और बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक शुरू करने के लिए दो घंटे तक सभासदों का इंतजार किया गया।

सोमवार को नगर पालिका परिषद की बैठक के लिए पट्टीकला में स्थित दुर्गाजी मन्दिर के सामुदायिक भवन में पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, सभासदों के आने का इंतजार करते रहे। समय दोपहर 3 बजे का रखा गया था। पांच बजे तक कोई भी सभासद नहीं पहुंचा तो बैठक को स्थगित कर दिया गया।

जिसके चलते शहर में विकास कार्यों के प्रस्ताव तक सामने नहीं आ सके। एक ओर जहां पालिका प्रशासन इसके लिए सभासदों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। तो दूसरी ओर सभासदों का आरोप है कि पालिका में मनमाने ढंग से काम कराए जाते हैं। ऐसे में बैठक की जरूरत ही क्या है। बोले सभासद नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए इस बैठक का बहिष्कार किया है। वही अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि 11 मार्च को नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी जिसमे सभासद के न उपस्थिति में बोर्ड मिटिंग को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष के छोटे भाई के पत्नी के निधन पर उपस्थित सभासदों के साथ शोक संवेदना प्रकट किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!