News

जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया टॉप 10 बच्चो का चयन

मिर्जापुर।

नगर ब्लॉक स्थित बीआरसी राजपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों की त्रिस्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक के 52 कंपोजिट और उच्च प्राथमिक स्कूल के 320 बच्चों ने प्रतिभाग किया। टॉप 100 को एक्सपोजर विजिट हेतु चुना गया।

टॉप 10 का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया। क्विज में यूपीएस छीतपुर की प्रिया मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र शुक्ला द्वारा बच्चो को प्रमाण पत्र, शील्ड, पुरस्कार प्रदान किया गया।

टॉप 10 बच्चों मे प्रिया मौर्या यूपीएस छीतपुर कक्षा 8, निधि यूपीएस अमोई कक्षा 8, सूर्यांश यादव यूपीएस अमोई कक्षा 8, आशीष पाल यूपीएस छीतपुर कक्षा 8, आशीष विश्वकर्मा सीएस मुल्हवा कक्षा 7, विमल उपाध्याय यूपीएस रानीबारी कक्षा 7,

आराधना सीएस अघवार कक्षा 7, आयुषी सीएस मुहकुचवा कक्षा 7, गोविन्द कुमार सीएस मुहकुचावा कक्षा 6, नंदिनी सिएस देवरी कक्षा 6 शामिल रहे।

इस अवसर पर अशोक सिंह, सुनील सिंह, अमर नाथ, सुरेंद्र राय, मंजू चौधरी, सुशील यादव, अखलाक, वीना, अनुराग समेत कई लोग उपस्थित रहे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!